चौकी प्रभारी ने हालात देखकर दी आर्थिक मदद, जेवरात बरामद एक नाबालिग गिरफ्तार

कोरबा। शादी घर में बारात आने से पहले चोरों ने धावा बोल दिया। उन्होंने देर रात सो रहे घरातियों को कोई नशीली दवा छिड़ककर बेहोश कर दिया। इस बीच दुल्हन ने चोरों को देखकर शोर मचाया तो वे उस पर हमला करते हुए भाग गए। इस दौरान वे करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवर व नगदी तथा 50 हजार रुपये नगद भी ले गए। आरोपियों में से एक नाबालिग पकड़ा गया है, लेकिन दूसरा फरार है। उसके पास से जेवरात बरामद कर लिए गए हैं, मगर नगदी नहीं मिली है।
दो दिन पहले सीतामढ़ी निवासी रवि यादव की बहन पूजा यादव की शादी का समारोह मानिकपुर थाना क्षेत्र के शारदा विहार सामुदायिक भवन में चल रहा था। हल्दी की रस्म के बाद मेहमान और पूरा परिवार अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। इस दौरान पीछे के खुले दरवाजे से घुसे चोरों ने पहले नशीली दवा का छिड़काव किया। जैसे ही अब बेसुध हुए तो चोरों ने सारा सामान हटाते हुए नगदी और सोने-चांदी के जेवरात तलाशकर समेट लिया। दुल्हन अलग कमरे में आराम कर रही थी।  इस दौरान अज्ञात चोर पहुंचे और चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। उन्हें देखकर दुल्हन पूजा यादव ने शोर मचाया। इस पर दुल्हन चोरों ने हमला कर दिया। वे सोने चांदी के जेवरात और 50 हजार नगदी रकम लेकर भाग गए।
मानिकपुर चौकी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक अपचारी बालक को पकड़ा। पुलिस ने उसके कब्जे से सोने और चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। उसका साथी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
दुल्हन का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। चोरी की घटना की अगली सुबह बारात आने वाली थी। रुपये जेवरात चोरी हो जाने के बाद से दुल्हन पूजा और उसके भाई रवि यादव दुखी हो गए।  इसे देख चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने  मानवता दिखाते हुए 20 हजार रुपये कन्यादान के रूप में उसके परिजनों को देकर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की। पुलिस दूसरे चोर की तलाश कर रही है, साथ ही गायब नगद रकम को बरामद करने की कोशिश में है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here