रायपुर, 8 जुलाई । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में छत्तीसगढ़ को स्थान नहीं दिए जाने पर इसे छत्तीसगढ़ की घोर उपेक्षा करार देते हुए कहा छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को 11 में से 9 सांसद दिए हैं, परंतु यह दुर्भाग्यजनक है कि मोदी सरकार ने मंत्रिमंडल के विस्तार में छत्तीसगढ़ को स्थान नहीं दिया, जिससे छत्तीसगढ़ में निराशा छाई हुई है। अमित जोगी ने कहा भाजपा और कांग्रेस के कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है। वोट के लिए दोनों ही राष्ट्रीय राजनीतिक दल बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लुभावने वादे करते हैं। लेकिन, जहां छत्तीसगढ़ की जनता को देने की बारी आती है तो यू टर्न ले लेते हैं। मंत्रिमंडल के विस्तार में छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों को मंत्रिमंडल में नहीं लेने से छत्तीसगढ़ का विकास अवरुद्ध होगा।