बिलासपुर। सांसद अरुण साव ने नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट के उन्नयन एवं हवाई सेवा के विस्तार की मांग की।

साव ने नागर विमानन मंत्री सिंधिया से मंत्रालय में मुलाकात की। इस दौरान सिंधिया ने बिलासपुर और छत्तीसगढ़ से अपना और अपने परिवार के मधुर संबंधों को याद किया। सिंधिया ने राज्य की वर्तमान स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की। इस दौरान सांसद ने सिंधिया को बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट, बिलासपुर की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया एवं उसके उन्नयन के साथ-साथ हवाई सेवा के विस्तार करते हुए दिल्ली के लिये सीधी हवाई सेवा के अलावा कोलकाता, मुम्बई, हैदराबाद, पुणे आदि शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग की। इस पर सिंधिया ने आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here