बिलासपुर।नगर निगम की मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में गंभीर त्रुटियां सामने आई हैं। कांग्रेस के पार्षद, पूर्व पार्षद और प्रत्याशी इन गड़बड़ियों को लेकर लगातार शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं। आज ब्लॉक क्रमांक 01 के अध्यक्ष जावेद मेमन ने वार्ड क्रमांक 22, 23 और 32 में विलोपित नामों की सूची के संबंध में जिला निर्वाचन (स्थानीय) अधिकारी को लिखित शिकायत सौंपी।

प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने, जिसमें सभापति शेख नजीरुद्दीन, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन, मोहम्मद अयाज और मोहम्मद रिजवान शामिल थे, एडिशनल कलेक्टर कुरुवंशी को ज्ञापन सौंपा।  प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि बिना प्रक्रिया के विलोपित किए गए मतदाताओं के नाम पुनः उनके मूल वार्ड और भाग संख्या में जोड़े जाएं।

गड़बड़ी पर उठाए सवाल

प्रतिनिधि मंडल ने सवाल किया कि मतदाताओं के नाम किसके इशारे पर विलोपित किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस द्वारा अरपा प्रोजेक्ट के तहत तोड़े गए मकानों के निवासियों के नाम विलोपित करने की लिखित मांग की गई थी, लेकिन निर्वाचन अधिकारियों ने जवाब दिया था कि इसके लिए सभी संबंधित पक्षों की सहमति जरूरी है। फिर बिना किसी प्रक्रिया का पालन किए विभिन्न वार्डों से बड़ी संख्या में नाम कैसे हटा दिए गए?

वार्डों में बड़ी संख्या में नामों का स्थानांतरण

जावेद मेमन ने शिकायत में बताया कि वार्ड 23 के भाग संख्या 10 के 353 मतदाताओं को वार्ड 32 के भाग 02 में स्थानांतरित कर दिया गया है। इसी तरह, वार्ड 23 के भाग संख्या 09 के 166 मतदाताओं को वार्ड 22 के भाग 05 में जोड़ा गया है। ऐसी गड़बड़ियां लगभग सभी वार्डों में देखी जा रही हैं।

वोट के अधिकार से वंचित होने की आशंका

कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि मतदाताओं के नाम उनके मूल वार्डों में नहीं जोड़े गए, तो वोटिंग के दिन कई मतदाता अपने मताधिकार से वंचित हो जाएंगे। प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन अधिकारियों से दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि सभी विलोपित नामों को जल्द से जल्द सूची में वापस जोड़ा जाए।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here