बिलासपुर। जिला प्रशासन बिलासपुर द्वारा नगर निगम क्षेत्र में सी.जी. हाट के अंतर्गत घरों में फल एवं सब्जी की ऑनलाइन डिलीवरी शुरू कर दी गई है। जिले के अन्य नगरीय निकाय क्षेत्रों -रतनपुर, बिल्हा, तखतपुर, बोदरी, कोटा एवं मल्हार में भी विक्रेता एवं ग्राहक पंजीयन का कार्य प्रगति पर है।
ग्राहक सी.जी. हाट ऑनलाइन डिलीवरी सुविधा हेतु http://cghaat.in/ साइट पर जा कर अपना ग्राहक पंजीयन कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं |
अभी तक लगभग 1000 से अधिक ग्राहक सी.जी. हाट में अपना पंजीयन सफलतापूर्वक कर चुके हैं और नगर निगम बिलासपुर सिटी एडमिन द्वारा 60 से अधिक फल एवं सब्जी विक्रेताओं का ऑनलाइन पंजीयन किया गया है। विक्रेताओं द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार उन्होंने शहर के कई हिस्से जैसे- चाटापारा, कुदुदण्ड, राजकिशोर नगर,व्यापार विहार, तिफरा, रायपुर रोड आदि में फल एवं सब्जी की ऑनलाइन डिलीवरी दी।
सी.जी. हाट ऑनलाइन डिलीवरी सुविधा के फीडबैक एवं सुझाव के लिए मंगलवार को डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर श्री पंकज डाहिरे, अपर आयुक्त नगर निगम बिलासपुर श्री आर.बी.वर्मा, ई-जिला प्रबंधक बिलासपुर श्री आफताब अहमद खांन एवं रिवेन्यू इंस्पेक्टर श्री अनिल सिंह की उपस्थिति में बिलासपुर शहर के सब्जी एवं फल विक्रेताओं की बैठक नगर निगम बिलासपुर में आयोजित की गई थी। इसमें विक्रेताओं द्वारा सी.जी. हाट ऑनलाइन डिलीवरी सुविधा की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि इससे ग्राहक को घर बैठे सब्जी एवं फल की सुविधा तो मिली ही है साथ ही विक्रेताओं को बड़ा मार्केट प्राप्त हुआ है।