छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने मनाया स्थापना दिवस, 25 गौरवशाली वर्ष पूरे

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने अपने स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को भव्य समारोह का आयोजन किया। “न्याय, संवैधानिक मूल्यों और कानून के शासन के प्रति 25 वर्षों की समर्पित सेवा” थीम पर आयोजित यह कार्यक्रम हाईकोर्ट के यूनिटी हॉल में संपन्न हुआ। समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय गान और छत्तीसगढ़ राज्य गीत से हुई, जिससे एकता और गर्व का वातावरण बना।

कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रमेश सिन्हा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति संजय के. अग्रवाल, संजय एस. अग्रवाल, पार्थ प्रतीम साहू, रजनी दूबे, नरेश कुमार चंद्रवंशी, दीपक कुमार तिवारी, सचिन सिंह राजपूत, राकेश मोहन पांडेय, राधाकिशन अग्रवाल, संजय कुमार जायसवाल, रविंद्र कुमार अग्रवाल, अरविंद कुमार वर्मा, बिभु दत्त गुरु और अमितेंद्र किशोर प्रसाद सहित हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीश उपस्थित रहे।

मुख्य न्यायाधीश ने अपने संबोधन की शुरुआत परंपरागत अभिवादन “जय जोहार” से की और इस ऐतिहासिक अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “संस्थान की असली ताकत इसके लोग हैं — न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी, बार सदस्य और कर्मचारी — जिनकी निष्ठा, अनुशासन और जिम्मेदारी हाईकोर्ट की नींव हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि न्यायपालिका और बार के बीच आपसी भरोसे और सहयोग ने राज्य में न्याय वितरण की गुणवत्ता को सुदृढ़ बनाया है।

मुख्य न्यायाधीश ने 25 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हाईकोर्ट ने न सिर्फ ढांचागत विकास और न्यायिक प्रक्रियाओं में सुधार किया है, बल्कि तकनीक को अपनाकर न्याय को जनता तक और अधिक सुलभ बनाया है। उन्होंने सभी पूर्व मुख्य न्यायाधीशों, न्यायाधीशों, न्यायिक अधिकारियों, बार सदस्यों और कर्मचारियों के योगदान को सराहा।

इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश ने कुरूद सिविल कोर्ट में नव निर्मित लॉयर्स हॉल तथा धमतरी जिला न्यायालय परिसर में लॉयर्स हॉल एवं शाखा डाकघर का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि ये सुविधाएं अधिवक्ताओं, वादकारियों और न्यायालय कर्मियों के कार्य परिवेश को और बेहतर बनाएंगी।

कार्यक्रम में विशेष संबोधन न्यायमूर्ति संजय के. अग्रवाल ने दिया जबकि प्रारंभिक उद्बोधन न्यायमूर्ति संजय एस. अग्रवाल ने प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण रजिस्ट्रार जनरल ने दिया और कार्यक्रम का समापन राज्य न्यायिक अकादमी के निदेशक द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।

समारोह में रजिस्ट्रार जनरल, हाईकोर्ट रजिस्ट्री के अधिकारी, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, वरिष्ठ अधिवक्ता और न्यायिक कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here