बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सहायता प्राधिकरण और छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 7 मई को स्वयंसेवी और पैनल अधिवक्ताओं का उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है।  प्राधिकरण के सभागार में यह कार्यक्रम रखा गया है।
इसका उद्घाटन सुबह 10 बजे‌ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सीजी सालसा) के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस गौतम भादुड़ी करेंगे। हाई कोर्ट विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष जस्टिस संजय‌ एस अग्रवाल‌ विशिष्ट अतिथि होंगे और छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल वहाब खान स्वागत भाषण देंगे।
दिन भर के इस आयोजन के पहले सत्र में महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी की डायरेक्टर सुषमा सावंत, वरिष्ठ अधिवक्ता किशोर भादुड़ी, योगेश चंद्र शर्मा, बार एसोसिएशन की उपाध्यक्ष दीपाली पांडे और सीजी सालसा के सदस्य सचिव सिद्धार्थ अग्रवाल विभिन्न निर्धारित विषयों पर व्याख्यान देंगे।
द्वितीय सत्र में हाईकोर्ट विधिक समिति के सचिव प्रशांत पाराशर, जिला विधिक समिति रायपुर के सचिव प्रवीण मिश्रा तथा जिला विधिक समिति राजनांदगांव के सचिव देवाशीष ठाकुर का वक्तव्य होगा। खुली चर्चा के सत्र के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here