बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के नवाडीह स्थित तिवारी प्लॉट में रविवार सुबह प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण की आशंका जताते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता विरोध करने पहुंचे। देखते ही देखते माहौल गरमा गया और झूमाझटकी की स्थिति बन गई। इसमें दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आईं।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एएसपी राजेश जायसवाल और एसडीओपी निमितेश सिंह के नेतृत्व में सरकंडा, तारबाहर, बिल्हा और मस्तूरी थानों से भारी पुलिस बल बुलाया गया। पुलिस ने बीच-बचाव कर स्थिति को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन मामला थाने तक पहुंच गया।

ईसाई समुदाय के लोग एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी थाने में डटे रहे और बजरंग दल कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। वहीं, बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता थाने के बाहर जुट गए और जय श्रीराम के नारे लगाते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। देर तक थाने का माहौल तनावपूर्ण बना रहा, लेकिन अंततः पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि धार्मिक सभा पुलिस की अनुमति के बिना आयोजित की गई थी, जिसके कारण विवाद की स्थिति बनी। दोनों पक्षों से आवेदन लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here