कोरबा। बालको थाना क्षेत्र के ग्राम तराईडांड़ में मंगलवार देर रात हथियारबंद डकैतों ने एक घर पर धावा बोलकर सनसनी फैला दी। लगभग डेढ़ दर्जन नकाबपोश डकैतों ने घर में घुसकर 11 लोगों को बंधक बनाया, मारपीट की और कट्टा अड़ाकर डेढ़ लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
दरवाजा खुलते ही कट्टा तानकर घुसे डकैत
पीड़ित शत्रुघ्न दास महंत, जो किसान और किराना दुकानदार हैं, अपने परिवार के साथ रात में भोजन कर सो गए थे। करीब 1 बजे खटखटाए जाने पर उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला, सामने 18 हथियारबंद डकैत खड़े थे। डकैतों ने कट्टा तानकर पूरे परिवार को कमरे में बंद कर दिया, हाथ बांध दिए और महिलाओं व बच्चों तक की पिटाई कर दी।
डकैतों ने घर के कमरों की जानकारी लेकर अलमारी और दीवान तोड़ डाले और जमा रकम, जेवर व पाँच मोबाइल लेकर करीब 2:30 बजे फरार हो गए।
“बेटी की शादी के लिए जोड़ा था सामान”—पीड़ित
शत्रुघ्न महंत ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे और गहने जमा किए थे। उन्होंने कहा,
“डकैतों ने किसी को नहीं छोड़ा, बच्चों तक को मारा। जाते-जाते घर को बाहर से बंद कर गए। हम खिड़की तोड़कर ही पड़ोसियों तक पहुंचे।”
करीब 3:30 बजे एक बच्चे का हाथ खुला और उसने शोर मचाकर लोगों को बुलाया।
पुलिस–फॉरेंसिक टीम मौके पर, चार टीमें गठित
सूचना मिलते ही एएसपी नीतिश ठाकुर, सीएसपी भूषण एक्का और थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड ‘बाघा’ भी जांच में लगाए गए हैं।
पुलिस ने अपराधियों की खोज के लिए चार टीमें बनाई हैं और आसपास के गांवों व जंगलों में घेराबंदी कर तलाश चल रही है।
गांव में दहशत, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
इस बड़ी वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इतने लोगों का गिरोह गांव के बीचोंबीच पहुंच जाना चौंकाने वाला है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और विभिन्न गिरोहों की गतिविधियों पर नजर रख रही है।
हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।













