रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) के उप महाप्रबंधक (डीजीएम) विजय दुबे को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 4.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह घटना मंगलवार को रायकेरा-घरघोड़ा क्षेत्र के एक ईंधन स्टेशन के पास हुई।

जानकारी के अनुसार, दुबे एनटीपीसी के कार्यालय में तैनात थे। एक ठेकेदार ने अपने बकाया भुगतान के लिए उनसे मदद मांगी थी। दुबे ने पहले 50 हजार रुपये की पहली किस्त ली और बाद में शेष राशि जारी करने के बदले 4.5 लाख रुपये की मांग की। ठेकेदार ने एसीबी बिलासपुर को शिकायत दर्ज कराई। एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और दुबे को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

पकड़े जाने के बाद दुबे के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी रिश्वत कार्रवाइयों में से एक है। पूछताछ में और खुलासे होने की संभावना है। एनटीपीसी प्रबंधन ने इस घटना पर गहन जांच का आश्वासन दिया है।

स्थानीय लोगों ने इस गिरफ्तारी को सराहनीय बताते हुए कहा कि सरकारी अधिकारियों में भ्रष्टाचार रोकने के लिए ऐसी सख्ती जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here