महासमुंद : जिले के कोमाखान थाना इलाके के एक गांव में अवैध शराब बेचने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वह तत्काल घटनास्थल पहुंची, लेकिन पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा. लोगों ने मामला शांत कराने पहुंची पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया. साथ ही सरकारी गाड़ियों को भी हानि पहुंचाई.जानकारी के मुताबिक घटना बीती रात बुधवार की है. कोमाखान थाना क्षेत्र के नर्रा गांव में ओंकार ठाकुर नामक एक व्यक्ति कई महीनों से रह रहा है. वह ओड़ीसा से आया हुआ है. बताया गया कि ओंकार शराब की अवैध बिक्री में संलिप्त था. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी. वहीं गांव के कुछ लोग ओंकार के पक्ष में थे, इन्ही दो पक्षों के बीच गांव में विवाद हुआ. ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने के चलते ही रहवासी पुलिस से नाराज थे, और यही वजह पुलिस पर पथराव का कारण बनीं.उधर, विवाद की सूचना मिलने के बाद कोमाखान पुलिस ने डायल 112 को घटनास्थल के लिए रवाना किया, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने उन्हें गांव में ही घुसने नहीं दिया और गाड़ी पर पथराव कर भगा दिया. जवानों पर हुए हमले की सूचना पाकर कोमाखान थाना प्रभारी खुद बल के साथ घटनास्थल पहुंचे, लेकिन उन पर भी उग्र ग्रामीणों ने हमला कर खदेड़ दिया.इसके बाद तेन्दूकोना, बागबाहरा, पिथौरा और खल्लारी से भी पुलिस फोर्स नर्रा गांव भेजा गया. पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइस देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले शख्स ओंकार ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया.बताया गया कि गांव में विवाद के दौरान लोगों ने ओंकार के घर में रखी उसकी गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया. मामला फिलहाल शांत है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ जवानों पर पथराव और सरकारी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही है.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here