रायगढ़ के फिटिंगपारा गांव में मामूली विवाद ने लिया भयानक रूप
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक छोटी सी बात ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि एक 25 साल के युवक की जान चली गई। शुक्रवार रात को फिटिंगपारा गांव में सुजीत खलखो नाम के युवक को तीन लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर मार डाला। इस हमले में सुजीत के चाचा, जो बीच-बचाव करने आए, वो भी बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग हैं।
कुत्ते के भौंकने से शुरू हुआ विवाद
पुलिस के मुताबिक, ये खतरनाक घटना तब शुरू हुई जब सुजीत अपने पालतू कुत्ते को टहलाने ले गया था। इस दौरान कुत्ता एक शख्स पर भौंक पड़ा, जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि गालियां और धमकियां शुरू हो गईं। रायगढ़ पुलिस ने बताया कि हमलावरों और सुजीत के बीच पहले से भी पुरानी रंजिश थी, जिसने इस झगड़े को और भड़का दिया।
रात के खाने के बाद हुआ हमला
शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे सुजीत अपने किसी रिश्तेदार के घर खाना खाने गया था। तभी तीन लोग वहां पहुंचे और उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। प्रहार इतनी बार किया गया कि सुजीत की मौके पर ही मौत हो गई। उसके चाचा सुरेश मिंज ने बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुरानी दुश्मनी भी बड़ी वजह
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सुजीत के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि तीनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कुत्ते के भौंकने का विवाद और पुरानी दुश्मनी इस हत्या की मुख्य वजह थी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
गांव वालों में डर का माहौल
इस घटना ने फिटिंगपारा गांव में डर का माहौल बना दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी छोटी बात पर इतना बड़ा कदम उठाना हैरान करने वाला है। कुछ लोगों ने बताया कि इलाके में पहले भी छोटे-मोटे विवाद होते रहते थे, लेकिन इस बार मामला हद से आगे बढ़ गया।













