पुलिस ने FIR के बाद खोजबीन की कोशिश नहीं की, परिजनों ने किया था एक लाख रुपये इनाम का ऐलान
बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र में 15 दिन से गायब एक 13 साल के छात्र की लाश क्षत-विक्षत हालत में पुराने बंद पड़े स्कूल से बरामद हुई है। आशंका है कि उसकी हत्या कर शव वहां छिपा दिया गया था।
ग्राम भरारी का रहने वाला चिन्मय सूर्यवंशी, 8वीं का छात्र, 31 जुलाई की शाम करीब 4:30 बजे घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के गांवों में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट रतनपुर थाने में दी गई थी। परिवार को शुरू से शक था कि किसी ने बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया है। उन्होंने उसकी सुरक्षित वापसी के लिए लोगों से मदद मांगी, पंपलेट बांटे और जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की।
गुरुवार को गांव के कुछ लोगों को पुराने स्कूल भवन से तेज बदबू आई। जब अंदर जाकर देखा गया तो चिन्मय का शव एक कमरे में पड़ा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। टीआई नरेश चौहान ने बताया कि शव पूरी तरह सड़ चुका है, इसलिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है। शुरुआती जांच में हत्या के बाद शव छिपाने की संभावना जताई गई है।
जानकारी के मुताबिक, करीब 10 महीने पहले गांव में नया स्कूल भवन बनने के बाद कक्षाएं वहां शिफ्ट कर दी गई थीं और पुराना स्कूल बंद पड़ा था। परिजनों का आरोप है कि बच्चे के लापता होने की सूचना अगले दिन ही पुलिस को दे दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। परिवार खुद खोजबीन करता रहा, जबकि पुलिस बस औपचारिक पूछताछ कर लौट जाती थी।
अब पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और हत्यारे की तलाश में जुटी है।