बिलासपुर। सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को सरकारी कामकाज में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाया। उन्होंने मुंगेली के जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.के. मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री को पद से हटाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मनियारी और पथरिया जलाशय परियोजनाओं का वर्षों से अधूरा रहना स्पष्ट लापरवाही का प्रमाण है। वहीं, जीपीएम जिले की बोर्ड परीक्षाओं में खराब परिणाम शिक्षा व्यवस्था में गंभीर कमी को दर्शाता है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ग्रामीणों तक पहुंचे प्रशासन
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे अधिक से अधिक ग्रामीण इलाकों का दौरा करें ताकि योजनाओं का धरातल पर असर देखा जा सके। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के दौरान आम जनता से प्राप्त आवेदनों का समाधान संतोषजनक रहा है।
गर्मी में न हो पेयजल संकट
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम में किसी भी गांव या मोहल्ले में पेयजल की कमी न हो। साथ ही मौसमी बीमारियों की रोकथाम और उपचार की तत्काल व्यवस्था करने को कहा।
अटल सेवा केंद्र और रजिस्ट्री को लेकर निर्देश
साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के तहत अटल डिजिटल सेवा केंद्रों का संचालन सुचारू रूप से हो और लोग छोटी सेवाओं के लिए लंबी दूरी तय करने को मजबूर न हों। भूमि रजिस्ट्री के 10 नए सरल उपायों का लाभ भी जनता तक पहुंचे, इसका ध्यान रखा जाए।
मजदूरी भुगतान में देरी पर नाराजगी
मरवाही वन मंडल में मजदूरी भुगतान में देरी पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई और मजदूरों के घर जाकर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आवास, खाद-बीज और तालाबों को लेकर भी दिशा-निर्देश
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे मकानों को बरसात से पहले पूरा किया जाए, किसानों को खाद-बीज की कमी न हो, और तालाबों में पानी भरने के मार्गों से अतिक्रमण हटाया जाए ताकि वे लबालब भर सकें।
सिंचाई विभाग की धीमी गति पर नाराजगी
मुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए बाधाएं दूर करने के निर्देश दिए और फसल चक्र परिवर्तन को प्रोत्साहन देने को कहा।
अचानकमार के गांवों के विस्थापन और पर्यटन को लेकर निर्देश
अचानकमार टाइगर रिजर्व से विस्थापन के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीणों को विश्वास में लेकर समय सीमा में कार्य पूरा किया जाए। साथ ही पर्यटन विकास की संभावनाओं पर भी काम करने को कहा।
इस समीक्षा बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक धरमलाल कौशिक और पुन्नूलाल मोहले, वरिष्ठ अधिकारी और बिलासपुर, मुंगेली व जीपीएम जिले के कलेक्टर व एसपी मौजूद थे।