नई दिल्ली। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार रात नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में राज्य के सांसदों से मुलाकात की। इस मौके पर आयोजित रात्रि भोज के दौरान राज्य और देश के मौजूदा मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने सभी सांसदों को छत्तीसगढ़ के विकास में उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सांसदों की सक्रियता से राज्य की ज़रूरतें और हित राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर ढंग से सामने आते हैं।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे बदलावों और केंद्र सरकार की योजनाओं पर भी चर्चा हुई। सांसदों ने योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर फीडबैक साझा किया और स्थानीय अनुभवों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, निवेश को लेकर बढ़ती रुचि, युवाओं को मिल रहे रोजगार के अवसर, किसानों के लिए आर्थिक योजनाएं और नक्सल प्रभावित इलाकों में हो रहे विकास कार्यों की भी जानकारी दी।













