बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग की ओर से कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन पर 19 जून सभी जिला व ब्लाक मुख्यालयों में सामुदायिक रसोई तैयार कर गरीबों को भोजन, मास्क तथा सैनेटाइजर वितरित किया जायेगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से इस आयोजन का निर्णय लिया गया है।
विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे ने ब्लॉक व जिला इकाई के प्रत्येक अधिवक्ता सदस्य से एक-एक पेड़ लगाने का आग्रह भी किया है। कार्यक्रम में कोरोना के लेकर आवश्यक दूरी रखने तथा मास्क व हैंडग्लोब का उपयोग करने भी कहा गया है।