बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने रविवार को बिलासपुर में देवी महामाया मंदिर में सपत्नीक दर्शन किया और प्रदेश की खुशहाली और शांति के लिए प्रार्थना की। नवरात्रि के तृतीय और चतुर्थी के अवसर पर उन्होंने अपनी पत्नी के साथ पूजा-अर्चना की और सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
मंदिर दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत में दीपक बैज ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर तीखे सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, खासकर दोनों डिप्टी सीएम के क्षेत्रों, बिलासपुर और कवर्धा, में अपराध का स्तर आसमान छू रहा है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है, जनता त्राहिमाम कर रही है।” बैज ने यह भी कहा कि “आज बिलासपुर में एक महिला द्वारा आत्महत्या का मामला कानून व्यवस्था की विफलता का सबसे बड़ा उदाहरण है। बिलासपुर में गुंडाराज जैसा माहौल बन गया है।”
बिलासपुर में बढ़ते अपराधों पर चिंता
दीपक बैज ने बिलासपुर में बढ़ते चाकूबाजी के मामलों पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “बिलासपुर जैसे शांत जिले में अपराधों का बढ़ना अत्यंत चिंता का विषय है। बहन-बेटियाँ सुरक्षित नहीं हैं, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, और व्यापारी वर्ग भी लूटपाट के मामलों से परेशान है। हत्या और अन्य गंभीर अपराधों में भी जिले का नाम ऊपर आ रहा है, और इसके लिए बीजेपी सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है।”
न्याय यात्रा को जनता का समर्थन
न्याय यात्रा को लेकर बैज ने कहा, “पहले फेज में हमें जनता का अपार समर्थन मिला है। बलौदा बाजार और कवर्धा की घटनाओं ने प्रदेश को शर्मसार कर दिया है, और सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। न्याय यात्रा में हमने जनता से सीधे संवाद किया और उनके दुख-सुख में शामिल हुए। अगले फेज में भी न्याय यात्रा जारी रहेगी।”