बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से कहा है कि वे कोरोना व लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के काम करते समय संगठन के पदाधिकारियों को सूचित करें तथा उनकी भागीदारी सुनिश्चित करें।

संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा सभी विधायक, महापौर और पंचायतों में निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए जारी पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर संगठन के पदाधिकारी और निर्वाचित जनप्रतिनिधि यथाशक्ति कोरोना प्रभावितों को मदद कर रहे हैं, जो सराहनीय है। कुछ स्थानों से जानकारी मिल रही है कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि स्थानीय संगठन के पदाधिकारियोंको सूचना दिये बिना ही राहत सामग्रियों का वितरण कर रहे हैं। अतएव वे स्थानीय कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सूचित करते हुए इन कार्यों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करें और कार्रवाई के फोटोग्राफ व मीडिया कवरेज प्रदेश कांग्रेस को अनिवार्य रूप से भेजें।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here