FASTER सेल और ई-प्रमाणित प्रति सेवा भी प्रारंभ

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ न्यायपालिका के डिजिटलीकरण की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम उठाते हुए उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने आज वर्चुअल माध्यम से राज्य के पांच जिलों—धमतरी, कोण्डागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, बस्तर (जगदलपुर) और दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा—में डिजिटाइजेशन सेंटर का उद्घाटन किया। इसके साथ ही FASTER सेल और ई-प्रमाणित प्रति सेवा (e-Certified Copy) की शुरुआत भी की गई।

इस पहल का उद्देश्य न्यायिक प्रक्रिया को अधिक प्रभावी, सुलभ और पारदर्शी बनाना है। कार्यक्रम में न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार व्यास, न्यायमूर्ति नरेश कुमार चंद्रवंशी, न्यायमूर्ति राकेश मोहन पांडे, न्यायमूर्ति रविंद्र कुमार अग्रवाल और न्यायमूर्ति विभु दत्त गुरु समेत कई वरिष्ठ न्यायाधीशों की उपस्थिति रही।

मुख्य न्यायाधीश ने अपने संबोधन में कहा कि ये डिजिटाइजेशन सेंटर, भारत के सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशन में संचालित एक महत्वाकांक्षी परियोजना का हिस्सा हैं, जो न्यायालयों में रखे विशाल कागजी दस्तावेजों को डिजिटल रूप देकर उन्हें आसानी से सुलभ और सुरक्षित बनाएंगे। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य के 10 जिलों में यह योजना शुरू हो चुकी है और जून के अंत तक इसे पूरे छत्तीसगढ़ में लागू करने का लक्ष्य है।

न्यायमूर्ति सिन्हा ने वकीलों, वादकारियों और न्यायालय कर्मचारियों से इन डिजिटल सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।

उन्होंने ई-प्रमाणित प्रति सेवा को न्यायालय आदेशों की प्रति प्राप्त करने की प्रक्रिया को आसान और पर्यावरण के अनुकूल बताते हुए कहा कि इससे अब लोगों को लंबी कतारों में खड़े होने या बार-बार न्यायालय आने की आवश्यकता नहीं होगी।

वहीं FASTER (Fast and Secured Transmission of Electronic Records) प्रणाली के बारे में उन्होंने बताया कि यह त्वरित और सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड ट्रांसमिशन की सुविधा देगा, जिससे विशेषकर जमानत मिलने के बाद शीघ्र रिहाई सुनिश्चित हो सकेगी।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, धमतरी द्वारा स्वागत भाषण से हुई और समापन उत्तर बस्तर कांकेर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
इस आयोजन में पांचों जिलों के न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं सदस्य, न्यायालय कर्मचारी, हाईकोर्ट रजिस्ट्री से रजिस्ट्रार जनरल और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here