नगरी। जमीन विवाद के चलते चचेरे भाई ने युवक पर फावड़े से वार कर दिया। हमले से युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है घायल युवक को गंभीर अवस्था में धमतरी अस्पताल में भर्ती किया गया है। फ़िलहाल इस मामले में पुलिस में शिकायत नहीं की गई है।
यह मामला धमतरी जिले के दुगली बिरनपारा का है, प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन विवाद के चलते दुगली बिरनपारा के किशोर सलाम पिता रामकृष्णा उम्र 37 वर्ष को उसके चचेरे भाई अनूप सलाम पिता बरनु 28 वर्ष ने फावड़े से प्रहार कर घायल कर दिया। घटना बुधवार शाम 4:30 बजे के आसपास की है। युवक के सर व आंख में गंभीर चोट आई है। युवक को बोलने में भी तकलीफ है। घटना के बाद परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को फोन लगाया। इसके बाद नगरी 108 की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और युवक को जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया गया है।