गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही वन परीक्षेत्र में सोमवार शाम अचानक हड़कंप मच गया, जब एक जंगली हाथी सीधे वन विभाग के रेंज ऑफिस में घुस गया। हाथी ने दफ्तर की दीवार तोड़ दी और फिर चिचगोहना गांव की दिशा में चला गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में दहशत और गुस्सा दोनों फैल गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, हाथियों का उत्पात इस इलाके में लगातार होता रहा है। कुछ महीने पहले भी मध्यप्रदेश से आए हाथियों के झुंड ने यहां कई घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाया था। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार ऐसी घटनाएं होने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी की निगरानी शुरू कर दी। विभाग की ओर से ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों से दूर रहने की अपील की गई है। टीम लगातार प्रयास कर रही है कि हाथी को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर खदेड़ा जाए।
फिलहाल ग्रामीणों में डर का माहौल है और लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक उन्हें इस तरह हाथियों के उत्पात का सामना करना पड़ेगा।