कोरबा। मोबाईल को लेकर हुए विवाद में बड़ी बहन द्वारा छोटी बहन की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों बहनें कमरे में सो रही थीं तभी दोनों में विवाद हो गया। घटना कटघोरा थाना अंतर्गत मल्दा क्षेत्र की बताई जा रही है। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना कटघोरा पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक 13 वर्षीय सुनैना महंत की हत्या हुई है। हत्या के वक़्त बड़ी बहन भी उसी के साथ सोई हुई थी। माता-पिता परिवारिक कार्यक्रम से ग्राम पुटूवा गए हुए थे। मृतका सुनैना महंत के गले और सिर पर पर चोट के निशान है। जब मामले की जानकारी कोटवार को हुई तो जानकारी मुताबिक आज सुबह घर के ही एक बुजुर्ग सदस्य ने जब कमरे में जाकर मृतिका सुनैना महंत को उठाने की कोशिश की तो वह नहीं उठी और देखा कि उसके गले व सिर पर चोट के निशान हैं

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here