बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश और नदियों के उफान ने कई जगह तबाही मचा दी है। बिलासपुर जिले के भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास स्थित मरही माता का दर्शन के लिए पहुंचे एक परिवार के चार बच्चे नाले की बाढ़ में बह गए। इनमें से तीन बच्चों का शव मिला है, जबकि एक लापता है।
जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार जिले के भाटापारा निवासी ध्रुव परिवार मंदिर दर्शन के लिए आया था। अचानक तेज बारिश और पहाड़ी नाले के उफान में परिवार के चार बच्चे बह गए। स्थानीय लोगों, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया और तीन बच्चों के शव बरामद कर लिए गए।
मृतकों की पहचान गौरी ध्रुव (13 वर्ष), मुस्कान ध्रुव (13 वर्ष) और नितांश ध्रुव (5 वर्ष) के रूप में हुई है। चौथा बच्चा बलराम ध्रुव (13 वर्ष) अभी भी लापता है और उसकी तलाश जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में अचानक आई भारी बारिश से नाले उफान पर आ गए, जिसकी चेतावनी का कोई अंदेशा समय रहते नहीं मिला।
पुलिस और एसडीआरएफ फिलहाल खोज व रेस्क्यू जारी रखे हुए हैं।