बलरामपुर (छत्तीसगढ़)। शंकरगढ़ ब्लॉक में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां चार महिलाओं ने कक्षा 8वीं की फर्जी अंकसूची बनवाकर आंगनबाड़ी सहायिका की नौकरी हासिल कर ली थी। शिकायत मिलने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ने सभी महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना और आपराधिक षड्यंत्र का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

ग्राम जारगीम की निवासी गायत्री ने इस फर्जीवाड़े की शिकायत कलेक्टर राजेंद्र कटारा से की थी। कलेक्टर ने  जिला शिक्षा अधिकारी और एसडीएम शंकरगढ़ की टीम को जांच का आदेश दिया। जांच में सामने आया कि जारगीम की अरमाना, महुआडीह की रीजवाना, कोठली की प्रियंका यादव और बेलकोना की सुशीला सिंह ने अजीजी पब्लिक स्कूल भगवतपुर/कुसमी की फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी पाई थी।

20 अगस्त 2025 को दी गई रिपोर्ट में इसे संगठित आपराधिक षड्यंत्र बताया गया। जांच रिपोर्ट 508 पन्नों की है जिसे कलेक्टर को सौंप दिया गया है। इसके आधार पर एकीकृत बाल विकास परियोजना कुसमी की प्रभारी अधिकारी बबली यादव की शिकायत पर शंकरगढ़ पुलिस ने केस दर्ज किया।

पुलिस अब फर्जी अंकसूची तैयार करने वाले और इस खेल में शामिल अन्य लोगों की भी जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here