फेसबुक लाइव सेशन में दी गई अहम जानकारियां, जागरूकता बढ़ाने पर जोर

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM), 13 मार्च। जिले में साइबर अपराधों पर लगाम कसते हुए GPM पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। साइबर फ्रॉड के शिकार हुए लोगों को उनकी ठगी गई रकम वापस दिलाने में पुलिस ने अहम भूमिका निभाई। शासन की मंशा के अनुरूप, पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्देशित अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रीमती भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में साइबर सेल ने फाइनेंशियल फ्रॉड से जुड़े 16 मामलों में ₹10,23,695/- की राशि होल्ड कराई, जिसमें से ₹6,30,319/- की रकम सक्षम न्यायालय के आदेश पर पीड़ितों के खातों में वापस कराई गई।

फेसबुक लाइव में साइबर फ्रॉड से बचाव के गुर

इस बड़ी सफलता को साझा करने और नागरिकों को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करने के लिए GPM पुलिस ने फेसबुक लाइव सेशन आयोजित किया। इस कार्यक्रम में एसपी श्रीमती भावना गुप्ता और जिले के लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (LDM) उदय कवीश्वर ने भाग लिया। उन्होंने साइबर ठगी से बचाव और ठगी गई रकम वापस पाने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।

जागरूकता के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र

पुलिस अधीक्षक और एलडीएम ने उन पीड़ितों को सम्मानित किया, जिनकी ठगी गई राशि वापस कराई गई थी। उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र भी दिए गए, ताकि अन्य लोग भी सतर्क रहें और जागरूकता बढ़े। इस अवसर पर पीड़ितों ने अपने अनुभव साझा किए और पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए आभार जताया।

साइबर टीम की अहम भूमिका

इस महत्वपूर्ण अभियान में डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा, एएसआई मनोज हनोतिया, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप, आरक्षक दुष्यंत मसराम, राजेश शर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, हर्ष गहरवार समेत कुल 16 पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। इनकी मेहनत से न केवल पीड़ितों को उनकी राशि वापस मिली बल्कि साइबर अपराधों के खिलाफ अभियान को मजबूती भी मिली।

साइबर ठगी से बचने के लिए तुरंत करें ये काम

यदि आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं तो तत्काल डायल 1930 पर कॉल करें या नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें। इसके अलावा, नजदीकी पुलिस थाना या साइबर सेल से संपर्क कर भी सहायता प्राप्त की जा सकती है।

म्यूल बैंक खातों से बचें, अपने खाते को सुरक्षित रखें

एलडीएम उदय कवीश्वर ने म्यूल बैंक खातों के खतरों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कई लोग अनजाने में अपने बैंक खाते साइबर अपराधियों को इस्तेमाल करने देते हैं, जिससे ठगी की रकम ट्रांसफर होती है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने बैंक खातों को अनजान लोगों को न दें और संदेहास्पद गतिविधियों की तुरंत सूचना दें।

फेसबुक लाइव सेशन को जबरदस्त रिस्पॉन्स

GPM पुलिस का यह फेसबुक लाइव सेशन महज एक घंटे में 4500 से अधिक बार देखा गया। इससे साफ जाहिर होता है कि लोग अब साइबर सुरक्षा को लेकर सतर्क हो रहे हैं और इस तरह के सेशन्स उनकी जागरूकता बढ़ाने में कारगर साबित हो रहे हैं।

GPM पुलिस की अपील: सतर्क रहें, ठगी से बचें

GPM पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि वे किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड के शिकार होते हैं, तो बिना देरी किए डायल 1930, नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल, नजदीकी पुलिस थाना या साइबर सेल से संपर्क करें। समय पर की गई रिपोर्टिंग से ठगी गई राशि वापस पाई जा सकती है और अपराधियों पर कार्रवाई की जा सकती है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here