गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पेंड्रा के डांडजमडी गांव में गुरुवार को एक जमीनी विवाद की जांच करने पहुंचे हेड कॉन्स्टेबल पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला हो गया। आरोपी चंद्रभान मरावी (35) ने पीछे से वार कर पुलिसकर्मी को घायल कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पेंड्रा थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल हितेश तंवर 24 जुलाई को दोपहर करीब 12:30 बजे जमीन विवाद की एक शिकायत की जांच के लिए गांव गए थे। वो आरोपी के घर के सामने उसकी मां से बात कर ही रहे थे कि चंद्रभान अचानक कुल्हाड़ी लेकर आ गया और गाली-गलौच करते हुए तंवर पर हमला कर दिया।

हेड कॉन्स्टेबल ने तुरंत खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन कुल्हाड़ी का वार उनके बाएं कंधे के नीचे लग गया। शोर सुनकर गांव के दो लोग –तरुण सिंह तंवर और रामगोपाल मरावी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर घायल पुलिसकर्मी को बचाया।

पुलिसकर्मी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

ग्रामीणों की मदद से आरोपी चंद्रभान को पकड़कर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी एसआर सेंगर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश और सरकारी काम में बाधा डालने समेत बीएनएस की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी गुस्सैल स्वभाव का है और छोटी-छोटी बातों पर भड़क जाता है। आगे की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here