बिलासपुर: मस्तूरी ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला सोन में स्कूली बच्चों से चावल ढुलाई कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, स्कूल की प्रभारी प्रधान पाठिका पुष्पा साहू को निलंबित कर दिया गया है। बच्चों से चावल ढुलवाने का यह वीडियो जमकर चर्चा में रहा, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने गंभीरता से संज्ञान लिया। मस्तूरी बीईओ ने मामले की जांच कर रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
बच्चों से कराया जा रहा था चावल ढुलाई
इस वायरल वीडियो में 10 से 12 वर्ष की उम्र के बच्चे, जो शासकीय प्राथमिक शाला सोन में पढ़ते हैं, साइकिल के जरिए सहकारी समिति से चावल लाकर स्कूल परिसर में पहुंचा रहे थे। बताया जा रहा है कि ये चावल स्कूल के मध्याह्न भोजन के लिए थे। बच्चों के इस कार्य को पढ़ाई के समय में करने पर लोगों में काफी आक्रोश था।
बच्चों का आरोप और वायरल ऑडियो
इस मामले में बच्चों का एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रधान पाठिका पुष्पा साहू उन्हें सोसाइटी से चावल लाने के लिए कहती थीं। बच्चों ने बताया कि उन्हें चावल ढुलवाने के लिए पैसे भी दिए जाते थे, और अगर वे मना करते तो प्रधान पाठिका उन्हें डांटती या मारती थीं। इसके साथ ही उनसे झूठ बोलने के लिए भी कहा जाता था।
प्रधान पाठिका का पक्ष
प्रधान पाठिका पुष्पा साहू ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह साजिश उनके खिलाफ रची गई है। उन्होंने दावा किया कि स्कूल के कुछ स्टाफ सदस्य जानबूझकर इस प्रकार के वीडियो बनाकर उन्हें स्कूल से हटाने का प्रयास कर रहे हैं।