बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस शरद कुमार गुप्ता ने अपनी सेवानिवृत्ति के एक माह पहले इस्तीफा दे दिया है। उन्हें राज्य सरकार की ओर से जल्द ही कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है।
जानकारी मिली है कि राष्ट्रपति को भेजे गये पत्र में उन्होंने इसका जिक्र किया है कि वे कुछ दिनों बाद एक नई जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं इसलिये इस्तीफा दे रहे हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार में अभी मानवाधिकार आयोग, पुलिस बोर्ड, जीएसटी ट्रिब्यूनल, रेरा अपीलीय ट्रिब्यूनल, इंडस्ट्रीयल ट्रिब्यूनल में चेयरमेन का पद खाली है जिसमें प्रायः हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस नियुक्त किये जाते हैं।