18 मई से 12 जून तक समर वेकेशन, 24 से 31 दिसंबर तक विंटर वेकेशन

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने वर्ष 2026 के लिए अवकाशों की सूची जारी कर दी है। बुधवार को जारी अधिसूचना में मुख्य त्योहारों, रजिस्ट्री की छुट्टियों, समर वेकेशन और विंटर वेकेशन की विस्तृत जानकारी दी गई है।


समर और विंटर वेकेशन कब रहेंगे?

हाई कोर्ट में समर वेकेशन 18 मई से 12 जून 2026 तक रहेगा। इस दौरान हाई कोर्ट बंद रहेगा, हालांकि रजिस्ट्री खुली रहेगी ताकि आवश्यक मामलों की फाइलिंग और जरूरी काम किए जा सकें।

वहीं विंटर वेकेशन 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2026 तक रहेगा।

  • 24 दिसंबर को रजिस्ट्री खुली रहेगी
  • 26 से 31 दिसंबर तक रजिस्ट्री भी बंद रहेगी

कुछ त्योहारों की तिथियां बदल सकती हैं

मिलाद-उन-नबी, ईद-उल-फितर, ईद-उल-जुहा और मुहर्रम की छुट्टियों की तारीखें चांद दिखने के आधार पर परिवर्तित हो सकती हैं।


तीन वैकल्पिक छुट्टियों की सुविधा

हाई कोर्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्य सरकार की सूची में से तीन वैकल्पिक अवकाश चुनने का अधिकार दिया गया है।


रविवार और शनिवार की स्थिति

  • सभी रविवार को हाई कोर्ट और रजिस्ट्री बंद रहेंगे।
  • हर महीने का दूसरा और तीसरा शनिवार अवकाश रहेगा।
  • 31 जनवरी और 28 फरवरी 2026 के शनिवार को वर्किंग डे घोषित किया गया है।
  • अन्य शनिवारों को हाई कोर्ट बंद रहेगा, लेकिन रजिस्ट्री खुली रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here