नए भवन में कई नई ई सेवाएं शुरू, ध्वजारोहण समारोह में आसपास के गांवों से भी पहुंचे लोग
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में आज से हाईकोर्ट की कार्रवाई की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर दी गई है। यह सुविधा देने वाला यह देश का आठवां हाईकोर्ट है।
चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने इस सुविधा का कल ध्वजारोहण के पश्चात उद्घाटन किया, जिसकी आज अधिसूचना जारी की गई है। देश में यह सुविधा शुरू करने वाला छत्तीसगढ़ आठवां हाईकोर्ट है। सुप्रीम कोर्ट के अलावा गुजरात, ओडिशा, कर्नाटक, झारखंड, पटना, मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश में यह सुविधा मिल रही है।
