जगदलपुर। बस्तर जिले के कोडेनार थाना क्षेत्र अंतर्गत किलेपाल गांव के पास नेशनल हाइवे-63 पर गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बोलेरो और कार की आमने-सामने भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार दो युवक अंदर फंसकर जिंदा जल गए, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सवार युवक गीदम के रहने वाले थे और ढाबा में खाना खाने जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही बोलेरो से भिड़ंत हो गई और देखते ही देखते दोनों गाड़ियां आग के गोले में बदल गईं। कार की पिछली सीट पर बैठा एक युवक किसी तरह बाहर निकल आया, लेकिन ड्राइवर और उसके साथ बैठे युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की, मगर लपटें इतनी तेज थीं कि वे कामयाब नहीं हो सके। इस दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो भी बनाया, जिसमें कार में फंसे युवक को तड़पते हुए देखा जा सकता है।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाई। एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि हादसे में बोलेरो सवार दो युवक भी झुलस गए जिन्हें मेकॉज अस्पताल रेफर किया गया है।
मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।