छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार 15 अगस्त को 58 नए मरीज सामने आए है, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है. राहत बात यह है कि 189 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. आज नए 58 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायगढ़ से 25, दुर्ग से 15, कोरबा- जशपुर से 07-07, जांजगीर-चांपा से 04 मरीज शामिल है. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है.