बिलासपुर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाली आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को बिलासपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बिलासपुर लाकर न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 20 जुलाई 2024 को तामेश कश्यप नामक युवक ने थाना तारबाहर में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि इंस्टाग्राम यूजर Mr.SAddam@sa.ddam01 द्वारा हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध आपत्तिजनक और अपमानजनक सामग्री पोस्ट की गई है, जिससे धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचा है।
शिकायत पर थाना तारबाहर में मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह के निर्देशन पर यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय साबद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कृष्णचंद सिदार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
सायबर सेल की मदद से आरोपी का पता चला
जांच के दौरान सायबर सेल की सहायता से आरोपी की लोकेशन का पता लगाया गया, जो मजलिसपुर, थाना बरवान, जिला मुर्शीदाबाद (पश्चिम बंगाल) निकली। इसके बाद पुलिस टीम मुर्शीदाबाद रवाना हुई।
जब पुलिस आरोपी मोहम्मद सद्दाम हुसैन (उम्र 19 वर्ष) के घर पहुंची, तो वह मौके से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया और गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।