बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध सूफी दरगाह लुतरा शरीफ अब आधुनिक सुविधाओं से सजेगी। दरगाह के कायाकल्प के लिए वक्फ बोर्ड ने ठोस पहल की है। वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज ने घोषणा की कि लुतरा शरीफ को नागपुर के ताजबाग की तर्ज पर नया स्वरूप दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके लिए वे खुद इंतेजामिया कमेटी, रायपुर की शहर सीरतुन्नबी कमेटी और वक्फ बोर्ड के पदाधिकारियों के साथ नागपुर दौरे पर जाएंगे। वहां ताजबाग में हुए विकास कार्यों का अध्ययन किया जाएगा और संबंधित कमेटी से चर्चा कर आगे की योजना तैयार की जाएगी।

50 लाख की लागत से आहाता निर्माण, पहले चरण में अतिक्रमण हटेगा

रविवार को दरगाह में आयोजित हाजी-हज्जनों के सम्मान समारोह के दौरान 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नए आहाता निर्माण का भूमि पूजन किया गया। सलीम राज ने बताया कि पहले चरण में दरगाह परिसर से बेजा कब्जा हटाया जाएगा और फिर आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। उन्होंने आहाता निर्माण को दरगाह के विकास में मील का पत्थर बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वक्फ बोर्ड सदस्य एडवोकेट सैय्यद फैसल रिज़वी ने कहा कि समय की मांग है कि लुतरा शरीफ जैसी ऐतिहासिक दरगाहों को सुविधाजनक बनाया जाए। वहीं हज कमेटी सदस्य सैयद मकबूल ने कहा कि अब वक्फ बोर्ड गरीबों और ज़रूरतमंदों तक पहुंच बना रहा है और सलीम राज के नेतृत्व में यह प्रक्रिया और तेज़ हो रही है।

इस अवसर पर दरगाह इंतेजामिया कमेटी के सदर इरशाद अली ने देशभर से आए हाजी-हज्जनों का स्वागत करते हुए कहा कि कमेटी दरगाह के विकास को लेकर लगातार प्रयास कर रही है।

अनेक प्रमुख हस्तियां सम्मानित

इस मौके पर रायपुर की सीरतुन्नबी कमेटी के नव-निर्वाचित सदर सोहेल सेठी, बिलासपुर की उस्की देन कमेटी के सदर यूसुफ हुसैन उर्फ बंटी, और नूरानी शाही मस्जिद के पूर्व इमाम हाफिज हसन अशरफी सहित अनेक प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में राज्य हज कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान, सदस्य रहमान खान, जनपद सदस्य देवेश शर्मा, सरपंच चंद्रमणि मरावी, दरगाह कमेटी उपाध्यक्ष मोहम्मद सिराज, कोषाध्यक्ष रोशन खान, सहसचिव हाजी गुलाम रसूल, खादिम हाजी शेर मोहम्मद और बड़ी संख्या में जायरीन हाजिर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here