मुंगेली पुलिस ने नशे के कारोबार पर कसा शिकंजा

मुंगेलीनशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ब्राउन शुगर तस्करी के मुख्य आरोपी करन बिंद को बिहार के सासाराम से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन भी मिले हैं।

पहले ही पकड़े जा चुके हैं दो आरोपी

इस केस में पहले लक्की उर्फ अवि पाठक और दीपक विश्वकर्मा को 30 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए) के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने नशीला पदार्थ करन बिंद से खरीदा था।

विशेष टीम पहुंची बिहार

इस इनपुट के बाद एएसपी नवनीत कौर छाबड़ा और एसडीओपी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम बनाई गई और उसे बिहार के सासाराम भेजा गया। वहां से पुलिस ने 21 साल के करन कुमार बिंद, निवासी नया बस स्टैंड, बनरसिया, थाना मुफ्फसिला, जिला रोहतास को धरदबोचा।

न्यायिक रिमांड पर जेल

NDPS एक्ट की धारा 21 के तहत दर्ज केस में पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here