रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री और भटगांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक लक्ष्मी राजवाड़े को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी न केवल मंत्री को, बल्कि उनके पति ठाकुर राम राजवाड़े और उनके परिवार को भी दी गई। इसके साथ ही, धमकाने वाले ने उन्हें 40-50 करोड़ रुपये के फर्जी घोटाले में फंसाने की धमकी भी दी।
आरोपी इलाके का ही रहने वाला
यह मामला सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र से सामने आया है। 21 अगस्त 2025 की शाम को कसकेला गांव के निवासी रविंद्र यादव ने कथित तौर पर लक्ष्मी राजवाड़े और उनके पति के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कीं और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस घटना की शिकायत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता रवि यादव ने भटगांव पुलिस थाने में दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि रविंद्र यादव ने न केवल धमकी दी, बल्कि मंत्री को एक फर्जी घोटाले में फंसाने की बात भी कही। आरोपी मंत्री के ही विधानसभा क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है।
पुलिस ने शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई की और आरोपी रविंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद रविंद्र को जमानत मिल गई है। पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है।
राजवाड़े एकमात्र महिला मंत्री
लक्ष्मी राजवाड़े छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार में एकमात्र महिला मंत्री हैं और सूरजपुर जिले के भटगांव से विधायक हैं। इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया है। भाजपा नेताओं ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है और इसे राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताया है।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
भटगांव पुलिस ने बताया कि वे धमकी के पीछे के मकसद और संभावित अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच कर रहे हैं। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि मंत्री और उनके परिवार को कोई खतरा न हो।
लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा- डरने वाली नहीं
लक्ष्मी राजवाड़े ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वे ऐसी धमकियों से डरने वाली नहीं हैं और जनता की सेवा में लगी रहेंगी। उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर भरोसा जताया और कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा।