बिलासपुर। हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का अखण्ड धरना 244वें दिन भी जारी रहा। 243वें दिन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को राज्य के शिक्षा मंत्री उमेश पटेल अखण्ड धरने में शामिल हुए और बिलासपुर क्षेत्र की इस मांग को अपना समर्थन दिया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर बिलासपुर से महानगरों तक सीधी हवाई सेवा की मांग कर रहे हैं। केबिनेट मंत्री उमेश पटेल द्वारा धरने में शामिल होना केन्द्र सरकार को यह संदेश देने के लिए पर्याप्त है कि बिलासपुर से महानगरों तक हवाई सुविधा की मांग के लिये अब पूरी राज्य सरकार अपनी ताकत झोंक रही है।
सभा को संबोधित करते हुए उमेश पटेल ने कहा कि महानदी के ऊपर का भू-भाग हमेशा से छत्तीसगढ़ में एक विशिष्ट पहचान रखता है एवं बिलासपुर हमेशा से इसका सांस्कृतिक, प्रशासनिक और व्यापारिक केन्द्र रहा है। बिलासपुर से महानगरों तक सीधी हवाई सेवा उपलब्ध होने से बिलासपुर के अलावा संभाग के अन्य सभी जिले भी लाभान्वित होंगे। बिलासपुर के बाद अगले चरण में रायगढ़ में भी हवाई सुविधा प्रारंभ करने के लिए कार्य किया जायेगा। पटेल ने कहा कि तमिलनाडु से भी बड़े राज्य छत्तीसगढ़ में अभी केवल रायपुर ही एक ऐसा हवाई अड्डा है जहां से महानगरों तक सुविधा उपलब्ध है जबकि तमिलनाडु में छः हवाई अड्डे संचालित हैं।
पटेल के साथ महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, अटल श्रीवास्तव, विवेक बाजपेयी, विजय केशरवानी, प्रमोद नायक, अभयनारायण राय, नरेन्द्र बोलर, सीमा पाण्डेय एवं बिलासपुर के विधायक शैलेष पाण्डेय भी धरने में शामिल हुए। बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलक राज सलूजा भी इस अवसर पर उपस्थित थे। सभा का संचालन देवेंन्द्र सिंह ठाकुर ने किया। धरने में अशोक भण्डारी, बद्री यादव, मनोज श्रीवास, समीर अहमद, सुशांत शुक्ला, केशव गोरख, मनोज तिवारी, राघवेन्द्र सिंह, विजय वर्मा, आशीष गोयल, नवीन वर्मा, सालिकराम पाण्डेय, विभूतिभूषण गौतम, नरेश यादव, संजय पिल्ले, कमल सिंह ठाकुर, रामा बघेल, रशीद बख्स, ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर, अनिल शुक्ला, गोपाल दुबे, महेश दुबे एवं सुदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।