रायपुर। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने न्यू सर्किट हाउस में एक प्रेसवार्ता के दौरान भिलाई नगर के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर बलौदाबाजार में 10 जून को हुई हिंसक घटना में शामिल होने का आरोप लगाया। बघेल ने कहा कि यादव सतनामी समाज के एक कार्यक्रम में जबरन पहुंचे, जहां समाज ने उन्हें मंच पर चढ़ने नहीं दिया। यादव भिलाई से कई असामाजिक तत्वों को लेकर आए थे और उन्होंने लोगों को कलेक्टोरेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के घेराव और तोड़फोड़ के लिए उकसाया।
प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया को वीडियो फुटेज भी दिखाया गया, जिसमें यादव कार्यक्रम स्थल पर थे। बघेल ने कहा कि यादव ने आदतन अपराधियों की तरह व्यवहार किया और सतनाम समाज के पवित्र झंडे का अपमान किया। मंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह शांतिपूर्ण आंदोलनों को हिंसक बनाकर प्रदेश में अराजकता फैलाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि बलौदाबाजार की हिंसा कांग्रेस के टूलकिट का हिस्सा थी, और यादव उसमें शामिल थे।
मंत्री बघेल ने आरोप लगाया कि बिना बुलावे के कार्यक्रम स्थल पर जाकर यादव ने अपने समर्थकों को भड़काया, जिससे व्यापक आगजनी और तोड़फोड़ हुई। इस घटना में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ और सैकड़ों वाहनों को जलाया गया। यादव पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें कोयला घोटाला भी शामिल है।
बघेल ने कहा कि कांग्रेस विधायक यादव पर आरोप है कि उन्होंने गवाहों को धमकाकर जांच को बाधित करने का प्रयास किया। कांग्रेस हमेशा से एससी समाज की विरोधी रही है और इस मामले में न्यायिक आयोग का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार कांग्रेस के मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।