सुसाइड नोट में आया है नाम, वन विभाग में नौकरी के लिए 3.70 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप

बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में एक शिक्षक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और ठगी के आरोप में केस दर्ज किया गया है। शिक्षक देवेंद्र कुमार ठाकुर ने फांसी लगाकर जान दी थी और उनके पास से मिले सुसाइड नोट में पूर्व मंत्री सहित अन्य लोगों के नाम का जिक्र था।

नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी

घटना का संबंध वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी से है। मृतक शिक्षक देवेंद्र कुमार ठाकुर, जो ओड़गांव स्कूल के प्रधानपाठक थे, ने आत्महत्या करने से पहले डौंडी थाने में शिकायत दी थी कि उन्होंने गरियाबंद जिले के मदार उर्फ सलीम खान को नौकरी के नाम पर पैसा दिया था। सुसाइड नोट में ठाकुर ने पूर्व वनमंत्री मोहम्मद अकबर, हरेंद्र नेताम, सलीम खान और प्रदीप ठाकुर पर पैसे लेने और नौकरी दिलाने में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

धोखाधड़ी की विस्तृत जांच

शिक्षक के सुसाइड नोट के आधार पर डौंडी पुलिस ने इन चार लोगों के खिलाफ बीएनएस (BNS) की धारा 108 (उकसाना) और भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी ने जानकारी दी कि आरोपियों पर 40 से अधिक लोगों से 3.7 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और सभी आरोपियों के बयान लिए जाएंगे।

आदिवासी समाज का प्रदर्शन

घटना से आहत लगभग 30 पीड़ित, जो आदिवासी समाज से हैं, ने डौंडी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर 3 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई थी। आरोपियों ने न तो नौकरी दी और न ही पैसा लौटाया। पीड़ितों ने बताया कि उन्हें 25 अगस्त तक पैसा लौटाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कड़ी कार्रवाई की मांग

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि ठगी का शिकार हुए लोगों को न्याय मिलना चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here