बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आयोजित तृतीय नेशनल लोक अदालत में इस बार ऐतिहासिक नतीजे सामने आए। प्रदेशभर में कुल 43 लाख 17 हजार 193 प्रकरणों का निपटारा किया गया और चार अरब 83 करोड़ 17 लाख 5 हजार रुपए से अधिक के अवार्ड पारित किए गए।
शनिवार को आयोजित इस लोक अदालत का निरीक्षण खुद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने किया। उन्होंने उच्च न्यायालय में गठित खण्डपीठ का जायजा लिया और जिला एवं सत्र न्यायालय बिलासपुर समेत राज्य के सभी जिला न्यायालयों की खण्डपीठों की कार्यवाही को वर्चुअल माध्यम से देखा।
इस अवसर पर चीफ जस्टिस सिन्हा ने जस्टिस रजनी दूबे और जस्टिस दीपक कुमार तिवारी के साथ चर्चा करते हुए लोक अदालत की कार्यवाही और निपटाए गए प्रकरणों का बारीकी से अवलोकन किया।
हाईकोर्ट में इस राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए दो खण्डपीठ गठित की गई थीं। इनमें क्रिमिनल के 7, सिविल के 64, रिट के 62 और अन्य सिविल के 1 मामले समेत कुल 134 प्रकरणों का निपटारा किया गया, जिन पर 2 करोड़ 70 हजार रुपए के अवार्ड पारित किए गए।