छत्तीसगढ़। सूरजपुर के ओड़गी ब्लॉक में चारों ओर नदियों से घिरा रसौकी गांव में प्रसव के बाद इलाज नहीं मिलने की वजह से नवजात की मौत हो गई। वहीं महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। दरअसल रसौकी निवासी महिला लोली कुंवर को प्रसव पीड़ा हुई, लेकिन गांव के चारों तरफ नदियां होने की वजह से परिजन उसे अस्पताल नहीं ले जा सके। महिला ने घर में ही बच्चे को जन्म दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद बच्चे की मौत हो गई।