रेलवे स्टेशन पर फुर्ती और मानवीय संवेदना से टला बड़ा हादसा

बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम एक हादसे के दौरान सिविल डिफेंस टीम की तत्परता से एक यात्री की जान बच गई। खड़गपुर से सूरत जा रही ट्रेन का यात्री प्लेटफॉर्म पर पानी लेने के लिए उतरा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे गिर पड़ा। सिर पर गंभीर चोट आने से वह घायल हो गया।

जवानों ने दिखाई तत्परता, तुरंत पहुंचाया अस्पताल

घटना शाम करीब 5 बजे प्लेटफॉर्म क्रमांक 4 पर हुई। मौके पर मौजूद सिविल डिफेंस के जवानों ने बिना समय गंवाए घायल यात्री को उठाया और उसे तुरंत प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद एम्बुलेंस की मदद से उसे सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई है।

वरिष्ठ अधिकारी ने की टीम की सराहना

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने सिविल डिफेंस टीम के सदस्यों की सतर्कता और संवेदनशीलता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि टीम ने जिस तेजी और जिम्मेदारी से कार्य किया, वह न सिर्फ मानवीय सेवा का उदाहरण है बल्कि रेलवे की आपदा प्रबंधन व्यवस्था की विश्वसनीयता भी दिखाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here