रायपुर। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा के लिए चल रही चेकिंग के दौरान खैरागढ़ के इतवारी बाजार एमसीपी पॉइंट पर पुलिस ने एक स्कॉर्पियो कार को रोका।

इस कार में सीटों के नीचे बने गुप्त चैंबर से 4 करोड़ 4 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। कार में सवार दो युवकों, पारस पटेल, जो गुजरात के वडोदरा और अक्षय पटेल पाटन के रहने वाले हैं, को हिरासत में लिया गया है।

इतवारी बाजार स्थित एमसीपी प्वाइंट पर चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो कार—जो संशयास्पद दिख रही थी—को रोककर तलाशी ली गई।

सीट के नीचे छिपा था जखीरा

पुलिस ने कार की सीटों के नीचे बने गुप्त चैंबर (सीक्रेट कंपार्टमेंट) से नकद रूप में ₹4,04,50,000 बरामद किए। यह रकम ₹500 नोटों के बंडलों में छुपी मिली, जिसने पुलिस को भी चौंका दिया।

पुलिस ने जब इनसे कैश के बारे में दस्तावेज मांगे, तो वे कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाए। इसके बाद पुलिस ने नकदी और करीब 18 लाख रुपये की कीमत वाली स्कॉर्पियो कार (नंबर MH-12 WZ-0696) को जब्त कर लिया। इस कार्रवाई की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई। पुलिस को शक है कि यह रकम हवाला से जुड़ी हो सकती है। मामले की जांच के लिए इसे आयकर विभाग को सौंप दिया गया है, जो अब इसकी तह तक जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here