कोरबा। एसईसीएल की गेवरा कोयला खदान में फिर एक गंभीर हादसा हुआ, जहां 240 टन वजनी डंपर फिसलकर करीब 80 फीट नीचे गिर गया और ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में चालक की जान बाल-बाल बच गई।
घटना तड़के करीब पौने चार बजे खदान के पार्था फेस में हुई। चालक पुष्पराज किसी तरह डंपर का कांच तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब रहा। उसके सहकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे गेवरा स्थित नेहरु शताब्दी अस्पताल में भर्ती करवाया।
सूत्रों के अनुसार, खदान के कुछ क्षेत्रों में बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ। इससे पहले भी कम रोशनी के चलते दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। दो दिन पहले ही इसी खदान में ड्रिल मशीन में आग लगने से प्रबंधन को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था।