बिलासपुर। बुधवार 21 मई को राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से एसईसीएल के सीएमडी हरीश दुहन ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर एसईसीएल के निदेशक (एचआर) बिरंची दास भी उपस्थित रहे।
इस मुलाकात के दौरान सीएमडी दुहन ने मंत्री चौधरी को जानकारी दी कि किस प्रकार एसईसीएल न केवल देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में योगदान दे रही है, बल्कि अंचल के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है। उन्होंने एसईसीएल द्वारा क्षेत्र में चलाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों और सामाजिक उत्तरदायित्व की पहलों की भी जानकारी साझा की।