कोरबा। कोरबा जिले के रामपुर स्थित सरकारी देसी और विदेशी शराब दुकान में चोरों ने ड्राई डे का फायदा उठाते हुए बड़ी चोरी को अंजाम दिया। 15 अगस्त को दुकान शासन के आदेश पर बंद थी और इसी दौरान चोरों ने पिछली दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसने का रास्ता बना लिया। दुकान में रखी करीब 30 हजार रुपये की शराब की पेटियां उन्होंने गायब कर दीं, लेकिन काउंटर में रखी नगदी पर हाथ नहीं डाला।
सुबह शटर खुलते ही खुला राज़
शनिवार सुबह जब कर्मचारी दुकान पहुंचे और शटर खोला तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। कैश काउंटर सही सलामत था लेकिन शराब की पेटियां गायब थीं। तुरंत इसकी खबर पुलिस और आबकारी विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वॉड ने जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
CCTV का तार काटकर दिया वारदात को अंजाम
दुकान के सेल्समैन सूरज साहू ने बताया कि 14 अगस्त की रात 10 बजे दुकान नियमानुसार बंद कर दी गई थी। अगले दिन यानी 15 अगस्त को दुकान ड्राई डे की वजह से बंद रही। 16 अगस्त की सुबह जब कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि पीछे की दीवार में बड़ा छेद कर चोर अंदर घुसे थे। चोरों ने वारदात से पहले दुकान के सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए थे ताकि उनकी हरकत रिकॉर्ड न हो सके।
पांच कर्मचारी, फिर भी सुरक्षा में चूक
दुकान में कुल पांच कर्मचारी काम करते हैं—सेल्समैन, सुपरवाइजर, मुंशी और दो अन्य। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चुराई गई शराब की सटीक संख्या का मिलान किया जा रहा है।
पुलिस गश्त पर सवाल
इस वारदात ने एक बार फिर पुलिस गश्त और सुरक्षा इंतज़ाम पर सवाल खड़े कर दिए हैं।