दुर्ग। जिले के नंदिनी खुंदनी गांव में गणेश पंडाल के डीजे को लेकर हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। शनिवार रात को दो पक्षों के बीच हुई लड़ाई में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में दो सगे भाई हैं, जबकि एक चचेरा भाई है। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हालात पर काबू पा लिया गया है।

विवाद की शुरुआत

दुर्ग के एसपी जितेंद्र शुक्ला के मुताबिक, ग्राम नंदिनी खुंदनी में पुराना शीतला पारा और यादव मोहल्ले के गुटों के बीच डीजे बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। शुक्रवार को गणेश प्रतिमा की स्थापना के समय डीजे बजाने को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसे उस वक्त गांव के बुजुर्गों ने शांत करवा दिया था। हालांकि, यह शांतिपूर्ण माहौल शनिवार तक टिक नहीं सका, और यादव मोहल्ले के राजेश यादव, करण यादव और वासु यादव ने पुरानी बात को लेकर फिर से शीतला पारा के आकाश पटेल और उसके साथियों से झगड़ा शुरू कर दिया।

तीन लोगों की हत्या

आपसी संघर्ष में हिंसा का माहौल उस समय और बिगड़ गया जब राजेश यादव ने आकाश पटेल पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद शीतला पारा के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और राजेश यादव, करण यादव और वासु यादव पर लाठियों और गन्नों से हमला कर दिया। इस हमले में राजेश, करण और वासु की मौत हो गई। जबकि, चाकू लगने से घायल आकाश पटेल की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस की कार्रवाई

इस गंभीर घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने त्वरित कार्रवाई की और 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मृतकों में राजेश और करण सगे भाई थे, जबकि वासु उनका चचेरा भाई था। राजेश यादव के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज थे। इस घटना के बाद गांव में तनाव और आक्रोश का माहौल फैल गया। स्थानीय लोग नंदिनी थाने का घेराव करने पहुंच गए और पुलिस पर समय पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।

ग्रामीणों का आक्रोश

गांव के लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पहले ही विवाद की सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। लोगों का कहना था कि अगर पुलिस समय रहते कदम उठाती, तो यह दुखद घटना नहीं होती। इस आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और न्याय की मांग की।

स्थिति नियंत्रण में

घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है, हालांकि, पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया है। किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए पुलिस ने शीतला पारा और यादव मोहल्ले में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और गिरफ्तार किए गए संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

Tags:

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here