गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के गौरेला थाने में हज यात्रा के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है। आवेदक मोहम्मद यूसुफ (54 वर्ष) ने अल फलाह टूर एण्ड ट्रेवल्स के प्रोपराइटर सैय्यद तनवीर उल्लाह पर 6 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है।
मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि उन्होंने हज यात्रा के लिए 6 लाख रुपये का पैकेज बुक किया था, जिसमें प्लेन का किराया, 40 दिन का ठहराव, और वीजा शामिल थे। यूसुफ ने 7 मार्च 2024 को 4 लाख रुपये और 16 मार्च 2024 को 2 लाख रुपये का भुगतान किया। सैय्यद तनवीर ने यूसुफ को मुंबई से हज के लिए 8 जून 2024 को फ्लाइट के लिए बुलाया, लेकिन बाद में बताया कि तारीख बदल गई है और अब फ्लाइट 12 जून 2024 को होगी। जब 12 जून को भी यात्रा नहीं हो पाई, तो यूसुफ ने अपने पासपोर्ट और पैसे की वापसी की मांग की। तनवीर ने पैसे और पासपोर्ट लौटाने से इंकार कर दिया।
यूसुफ के अनुसार, तनवीर ने इसी प्रकार अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी की है। गौरेला थाना पुलिस ने सैय्यद तनवीर उल्लाह के खिलाफ धारा 406, 409, 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।