बिलासपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। मझवानी गांव के पास निर्माणाधीन पुल पर तेज बारिश की वजह से पानी बह रहा था, इसी बीच एक कोयले से भरा ट्रक उसे पार करने की कोशिश में बह गया और पुल के नीचे जा गिरा।

गनीमत रही कि ट्रक का ड्राइवर पानी में फंसे होने के बावजूद सही-सलामत बचा लिया गया। उसे जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे पास से गुजर रही एक बस के कंडक्टर ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया।

पिछले कुछ दिनों से बिलासपुर संभाग में लगातार बारिश हो रही है। नतीजतन, नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं, बिलासपुर से जबलपुर तक चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य के चलते कई सड़कों की हालत खराब हो गई है — कहीं सड़कें धंस गई हैं तो कहीं पुलिया टूट चुकी है।

स्थानीय प्रशासन पहले ही चेतावनी दे चुका था कि तेज बहाव वाले इलाकों में वाहन न ले जाएं, फिर भी ड्राइवर ने खतरा उठाया। इस घटना ने साफ कर दिया है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा इंतज़ामों की भारी कमी है और ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम को और मजबूत करने की ज़रूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here