बिलासपुर। “हमारे लिए तो ये सपना जैसा है, कभी सोचा भी नहीं था कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री हमारे पैर पखारेंगे”— ये शब्द थे स्वच्छता दीदियों के, जिनकी आंखें खुशी और गर्व से छलक पड़ीं। मौका था बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह का, जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों की स्वच्छता दीदियों को एक अनूठे अंदाज में सम्मानित किया।

हजारों लोगों के बीच यह भावुक क्षण देखते ही बनता था। सम्मान पाकर दीदियों ने दिल से आभार जताया और कहा कि यह सिर्फ उनका नहीं, पूरे समाज में सफाई के काम को सम्मान दिलाने वाला पल है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि स्वच्छता दीदियां और स्वच्छता कमांडोज़ सिर्फ सफाई नहीं करते, बल्कि समाज में बदलाव की मुहिम चला रहे हैं। उनके प्रयासों से लोगों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता और सम्मान बढ़ा है।

मंच पर सम्मानित हुईं विश्रामपुर की पुनीता बाई और कुम्हारी की रानू देवांगन ने कहा, “अक्सर सफाई के काम को लोग कमतर मानते हैं, लेकिन आज जो सम्मान मिला है, वो हमारी मेहनत और लगन की सच्ची पहचान है।”

बिल्हा की पूजा राठौर और दंतेवाड़ा की वसु राज ने बताया कि आठ साल के कामकाज में आज का दिन सबसे गौरवपूर्ण रहा। वहीं, शारदा सोनी और किरण सिंह ने भी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के प्रति आत्मीय आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पल उनकी जिंदगी में हमेशा याद रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here